पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में सील्स ने किया नियमों का उल्लंघन, आईसीसी ने ठोका जुर्माना
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स को आईसीसी स्तर एक के नियमों का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है। सील्स ने जमैका में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन आईसीसी स्तर 1 के नियम का उल्लंघन किया। यह घटना पाकिस्तान की पारी के 70वें ओवर की है। इस ओवर में सील्स ने पाकिस्तान के बल्लेबाज हसन अली को आउट करने के बाद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिसके बदले में आक्रामक प्रतिक्रिया हो सकती थी।
इस दौरान सील्स को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया जिसमें खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के खिलाफ मैच के दौरान अभद्र भाषा या आक्रामक इशारों का उपयोग करना है, जो आउट होने वाले बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए भड़का सकता है।
आईसीसी द्वारा जारी बयान ने मुताबिक, सील्स के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। बीते 24 महीनों में उन्होंने पहली बार आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया था। आईसीसी के एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने सील्स पर यह जुर्माना लगाया है। जेडन सील्स पर यह आरोप फील्ड अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट, जोएल विल्सन और टीवी अंपयार लेस्ली रीफर ने लगाए। जिसके बाद आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने सील्स के खिलाफ आरोप तय किए। वहीं सील्स ने आरोप को स्वीकार कर लिया। जिसके चलते औपचारिक सुनवाई नहीं की जरूरत नहीं पड़ी।
नियमों के मुताबिक लेवल एक का उल्लंघन करने पर दोषी पाए गए खिलाड़ी की आधिकारिक फटकार या मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना या अधिकतम 2 डिमेरिट्स प्वाइंट दिए जाने का नियम है। वहीं जेडन सील्स पर एक डिमेरिट अंक का जुर्माना लगाया गया है।