अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पाकिस्तान के डीजीएमओ ने दिया भारतीय समकक्ष को वार्ता का न्योता

hnइस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपने भारतीय समकक्ष को नियंत्रण रेखा पर लागू संघर्ष विराम सुनिश्चित करने वाले तंत्र को मजबूत बनाने के लिए वार्ता का न्योता दिया है। हाल के महीनों में जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन और हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी वक्तव्य के मुताबिक  24 दिसंबर को बैठक होगी। दोनों देशों के बीच जीजीएमओ स्तर की वर्ता का फैसला भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच न्यूयार्क में 29 सितंबर को हुई मुलाकात के दौरान लिया गया था। दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के क्रम में मुलाकात की थी और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की लगातार घट रही घटनाओं पर विचार किया था।

Related Articles

Back to top button