अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के पारचिनार ईदगाह में धमाका, 21 लोगों की मौत, 57 घायल

पाकिस्तान में पाराचिनार शहर के कुर्रम एजेंसी के ईदगाह मार्केट हुए धमाके में 21 लोगों के मारे जाने की खबर है और 57 से ज्यादा लोगों घायल होने की खबर है।

धमाके के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिये इलाके को सील कर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। साथ ही बचाव और राहत कार्य भी शुरू कर दिया गया। आर्मी के हेलीकॉप्टरों द्वारा भी घायलों को पाराचिनार अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

यह ब्लास्ट ईदगाह बाजार के अंदर सब्जी मंडी में उस समय हुआ जब लोग फलों और सब्जियों की खरीददारी कर रहे थे।पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि यह आईईडी धमाका सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर हुआ।

कुर्रम इलाका पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील आदिवासी क्षेत्रों में से एक है। यह आतंकियों के पाकिस्तान में घुसने का एक प्रमुख मार्ग भी है। पिछले कई वर्षों से यहां हमले और अपहरण की कई घटनाएं हुई हैं।
इसके अलावा यहां पर आज भी आदिवासी परंपराओं और कानून को माना जाता है।

Related Articles

Back to top button