दस्तक टाइम्स/एजेंसी
जम्मू कश्मीर: पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि पाकिस्तान कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लेकर तथ्यों को तोड़मरोड़ रहा है क्योंकि यह स्पष्ट है कि उसे पहले समूचे राज्य से हट जाना है। इसमें वह हिस्सा भी शामिल है जो पाकिस्तान के कब्जे में है।उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तान को कोई यह याद दिलायेगा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (एनएससी) के प्रस्तावों के अनुसार उन्हें समूचे जम्मू कश्मीर से हट जाना है। उमर ने कहा कि वर्ष १९४८ के यूएनएससी प्रस्तावों के अनुसार पाकिस्तान को समूचे जम्मू-कश्मीर से घुसपैठियों की वापसी सुनिश्चित करना है।\उन्होंने कहा कि प्रस्ताव बहुत स्पष्ट हैं। पाकिस्तान तथ्यों को तोड़मरोड़ रहा है। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी मिशन में काउंसलर बिलाल अहमद के उस बयान पर यह प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने यूएनएससी के कई प्रस्तावों का हवाला देते हुए कहा था कि वे लोग कश्मीरियों की इच्छा के अनुसार विश्व संस्था की देखरेख में निष्पक्ष जनमत संग्रह की मांग करते हैं।