अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने कराची से अपनी उड़ानों के संचालन पर लगाई रोक

कराची, आईएएनएस। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने कराची से उड़ान बंद कर दी हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध सरकार ने जबरदस्ती एक पॉयलट को क्वारेंटाइन कर लिया दरअसल, संदेह था कि पॉयलट को कोरोना वायरस हो सकता। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को ध्वजवाहक लगभग 600 ब्रिटिश यात्रियों को मैनचेस्टर और लंदन ले जाने वाली दो विशेष उड़ानों का संचालन किया।

पाकिस्तान में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों पर बनाए गए दबाव के कारण विमान ने पाकिस्तान से उड़ान भरी। दरअसल, सरकार ने 21 मार्च से 4 अप्रैल की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Related Articles

Back to top button