अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने नहीं की लश्करे तैयबा के खिलाफ कार्रवाई: अमेरिका

american flagवाशिंगटन : अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट ने भारत के अब भी आतंकियों का निशाना बने होने की बात कहते हुए पाकिस्तान पर आतंकी समूह लश्करे तैयबा के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है क्योंकि आतंकी समूह अब भी पाकिस्तान में काम कर रहा है, प्रशिक्षण ले रहा है, रैली कर रहा है, दुष्प्रचार कर रहा है और धन जुटा रहा है। विदेश विभाग ने शुक्रवार को अपनी 2014 की वार्षिक आतंकवाद रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के भीतर हमले करने वाले टीटीपी (तहरीके तालिबान पाकिस्तान) जैसे समूहों के खिलाफ अभियान चलाए, लेकिन लश्करे तैयबा जैसे दूसरे समूहों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जो अब भी पाकिस्तान में सक्रिय हैं, प्रशिक्षण ले रहे हैं और रैली, दुष्प्रचार एवं धन जुटा रहे हैं। अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के नेतृत्व को अब भी पाकिस्तान में सुरक्षित पनाह मिली हुई है और हालांकि देश के सैन्य अभियानों ने इन समूहों की कार्रवाईयों को ठप कर दिया है, उसने इन समूहों को सीधे तौर पर निशाना नहीं बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार भारत अब भी आतंकी हमलों का निशाना बना हुआ है जिनमें माओवादियों और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय समूहों के अभियान शामिल हैं। इसमें कहा गया कि 2013 से आतंकी हिंसा के स्तर में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button