पाकिस्तान ने भारत पर लगाया गंभीर आरोप
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज भारत पर कश्मीर घाटी में गैर-कश्मीरियों को बसाकर जम्मू कश्मीर का जनसांख्यिकीय स्वरूप बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पाकिस्तान में कल ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मनाये जाने से पहले विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कश्मीर मुद्दे और कश्मीरी मुस्लिमों की दुर्दशा पर इस्लामिक देशों के संगठनों (आआईसी) के देशों के राजदूतों के लिए ब्रीफिंग के दौरान यह आरोप लगाया। बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘चौधरी ने जम्मू कश्मीर में गैर-कश्मीरी लोगों को बसाकर राज्य के जनसांयिकीय स्वरूप को बदलने और मुस्लिम बहुसंयकों को अल्पसंयक में बदलने तथा आबादी को जातीय, धार्मिक और संाप्रदायिक आधार पर विभाजित करने के उद्देश्य वाली मौजूदा हिंदू राष्ट्रवादी भाजपा सरकार की नीतियों पर गहरी चिंता व्यक्त की।’’ चौधरी ने यह भी कहा कि कश्मीर में कोई भी चुनाव संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में जनमतसंग्रह का विकल्प नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए संघर्ष में उन्हें पाकिस्तान की आेर से राजनीतिक, नैतिक और राजनयिक समर्थन देने की प्रतिबद्धता के तौर पर एकजुटता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना क्षेत्र में शांति नहीं रहेगी। आआईसी के महासचिव की हालिया यात्रा का जिक्र करते हुए चौधरी ने कश्मीर मुद्दे पर आआईसी और महासचिव के सतत समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि जमू कश्मीर पर आआईसी के संपर्क समूह की बैठक नियमित होती है। विदेश सचिव ने कहा कि दुनिया की आबादी के पांचवें हिस्से वाले 57 देशों की संस्था आआईसी भारत पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत प्रतिबद्धताओं को पूरा करने तथा कश्मीर से सेना हटाने के लिए दबाव डाल सकती है।