अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिकों को गैस कनेक्शन देने से किया इंकार

  • पाकिस्तान ने भारतीय रिहायशी आवास को गैस देने से मना कर दिया है।
  • भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को कोलकाता जाने की इजाजत देने से मना कर दिया था।
  • एक समूह ने रिहायशी आवास का निर्माण होते समय वहां रेड की और पानी एवं बिजली की सप्लाई बंद कर दी।
पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिकों को गैस कनेक्शन देने से किया इंकारभारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं। राजनयिकों के शोषण को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है। जहां पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में बने नए भारतीय रिहायशी आवास को गैस देने से मना कर दिया है। वहीं इस महीने की शुरुआत में भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को कोलकाता जाने की इजाजत देने से मना कर दिया था।

इस बात को लेकर सभी ने चुप्पी साथ रखी है कि आखिर क्यों महमूद को कोलकाता जाने की इजाजत नहीं दी गई लेकिन आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने मंजूरी लेने में काफी देर कर दी थी। भारत और पाकिस्तान के उच्चायुक्तों को राजधानी से बाहर जाने से पहले स्थानीय अधिकारियों की मंजूरी लेने की जरूरत होती है। यह गतिविधि ऐसे समय पर हुई है जब भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के सामने इस्लामाबाद में नवनिर्मित भारतीय रिहायशी आवास को गैस कनेक्शन देने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया है।

सूत्रों का कहना है कि इस मुद्दे को लगातार एक महीने से पाकिस्तान उच्चायोग और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने उठाया जा रहा है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘बहुत सारे वर्बल नोट भेजे जा चुके हैं लेकिन उनका कोई फायदा नहीं हुआ।’ नवनिर्मित रिहायशी आवास भारत और पाकिस्तान की राजधानियों में होने वाले राजनयिकों के शोषण के केंद्र में है।

बताया गया है कि आदमियों के एक समूह ने रिहायशी आवास का निर्माण होते समय यहां रेड की थी और पानी एवं बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया था। जिसने कूटनीतिक विरोध को जन्म दिया था जो एक महीने तक रहा था। यह रिहायशी आवास अब कई भारतीय राजनयिक और उनके स्टाफ का घर है। सूत्रों के अनुसार गैस की सप्लाई अभी तक शुरू नहीं हुई है। जबकि पाइपलाइन को बिछाया जा चुका है क्योंकि इसके लिए पाकिस्तान सरकार अधिकारियों और विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिली है।

सर्दी के मौसम ने आवास में रहने वाले भारतीयों के लिए परिस्थिति को और बदतर बना दिया है क्योंकि हीटींग सिस्टम को चालू करने के लिए गैस की जरूरत होती है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के सामने भारतीय राजनयिकों के घरों की बिजली जाने का मुद्दा भी उठाया है। हालांकि यह ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रहा। पाकिस्तान के ध्यान में हाल ही में जो बात लाई गई है वह है एक अज्ञात शख्स द्वारा भारतीय राजनयिक के घर में घुसने की कोशिश करना वह भी तब जबकि राजनयिक घर पर मौजूद नहीं थे। इसके अलावा पाकिस्तान में भारतीय वेबसाइट रुक-रुककर चलती हैं।

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में आने वाले मेहमानों से रिसेप्शन पर सवाल किए जा रहे हैं। इन सभी परेशानियों के साथ ही राजनयिकों के इंटरनेट को भी ब्लॉक किया जा रहा है। इस साल मार्च में पाकिस्तान और भारतीय राजनयिकों ने अपने कथित शोषण की बात कही थी। उच्च स्तर पर बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने इस मसले को सुलझा लिया था।
इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर भारत ने 14 नवंबर को पाकिस्तान को वर्बल नोट भेजे थे। जिसमें पाकिस्तान को भारत सरकार की वेबसाइटों तक पहुंचने देने और पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग को इंटरनेट कनेक्शन की समस्याओं के बारे में सूचित किया गया है। पिछले हफ्ते एक बार फिर से भारत ने रिमाइंडर भेजा है।

रिमाइंडर में कहा गया है कि भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट जो जीओवी डॉट इन पर खत्म होती है और भारतीय उच्चायोग का इंटरनेट कनेक्शन लगातार रुक-रुकर चल रहा है। खासतौर से indianvisaonline.gov.in जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के अभ्यर्थी वीजा आवेदन के लिए करते हैं वह काफी समय से पहुंच से दूर हैं जिसकी वजह से वीजा आवेदन की प्रक्रिया बाधित हो रही है। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से भारतीय उच्चायोग की सेवा बहाल करने और भारतीय वेबसाइटों को ब्लॉक करना बंद करे।

Related Articles

Back to top button