पाकिस्तान पर खुलासा,भारत नहीं कर पाएगा अपना बचाव
इस्लामाबाद। पाकिस्तान और भारत के बीच अब तक सिर्फ जुबानी जंग चल रही है। वहीं कई बार पाक की सेना ने नापाक हरकत करते हुए सीजफायर का भी उल्लंघन किया है। लेकिन सवाल ये बड़ा है कि पाक की नापाक हरकतों के बाद अगर उनकी ओर से कोई बड़ी हरकत की जाती है, तो क्या भारत उसका सामना करने के लिए तैयार है।
पाकिस्तान पर खुलासा
दरअसल एक रूसी परमाणु विशेषज्ञ ने इसको लेकर भारत को आगाह किया है। कारनेजी मास्को सेंटर के परमाणु अप्रसार कार्यक्रम में एक सीनियर रिसर्चर पीटर तोपयीचाकनोव ने ये दावा किया है कि अगर पाकिस्तान की ओर से मिसाइल हमला किया जाता है तो भारत उस हमले से खुद को बचा नहीं पाएगा।
तोपयीचाकनोव ने बताया कि एक बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली के विकास के लिए भारत और इजराइल के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग और रूस से एस 400 रक्षा प्रणालियों को हासिल करने के लिए भारत की कोशिशों के बावजूद यह पाकिस्तान के किसी मिसाइल हमले से खुद को नहीं बचा सकता।
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने तोपीचकानोव के हवाले से बताया कि यहां तक कि 10 साल में और भारी बजट के साथ भारत की योजना परमाणु हथियारों और क्षमताओं को विकसित करने की है, पर यह कल्पना करना मुश्किल है कि संघर्ष की स्थिति में अपनी सरजमीं को पाकिस्तान के संभावित हमले से बचाने में सक्षम होगा।
भारत ने अपने स्वदेश विकसित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का ओडिशा तट से रविवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया है जो दुश्मन के किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है। इस पर पाकिस्तान ने कहा कि यह क्षेत्र में शक्ति संतुलन को बिगाड़ेगा और इसकी योजना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाने की है।