राष्ट्रीय
पाकिस्तान मरीन ने गुजरात के समुद्री तट पर 70 मछुआरों को गिरफ्तार किया, 11 नौकाएं जब्त की

अहमदाबाद: पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी (एमएसए) ने आज गुजरात के जखाउ तट के निकट अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र से 70 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया और 11 नौकाओं को जब्त कर लिया। नेशनल फिशवर्कर्स फोरम के सचिव मनीष लोधारी ने कहा ‘पाकिस्तानी एमएसए ने जखाउ के निकट अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र से 70 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया।’