पाकिस्तान में वायुसेना के विमानों ने 31 आतंकियों को मार गिराया
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत उत्तऱ़पश्चिमी कबाइली क्षेत्र में पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में कम से कम 31 आतंकवादी मारे गए। खैबर एजेंसी की तिराह घाटी में हवाई हमले किए गए जो सात अद्र्ध़़स्वायत्त कबाइली क्षेत्रों में से एक है। एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि हवाई हमलों में आतंकियों के दो ठिकाने नष्ट कर दिए गए। उन्होंने कहा, हमले में 31 आतंकी मारे गए और आठ से ज्यादा घायल हो गए।
इस बीच एक दूसरी घटना में खैबर एजेंसी की सीमा से लगे पेशावर शहर के उपनगरीय इलाके में आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों की जान ले ली। पुलिस अधिकारी मियां सईद ने कहा, पुलिस ने एक संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की लेकिन आतंकवादियों ने उनपर हमला कर दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। इससे पहले कल खैबर एजेंसी के एक सरकारी कार्यालय में आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत छह लोग मारे गए थे।