पाकिस्तान में सैन्य अदालतों पर सभी दल राजी
इस्लामाबाद (ईएमएस)। पाकिस्तान में आतंकी मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए गठित विवादास्पद सैन्य अदालतों को जारी रखे जाने पर सभी दल सहमत हो गए हैं।यह कदम हालिया आत्मघाती हमलों में 125 लोगों के मारे जाने के बाद उठाया गया है। दिसंबर 2014 में पेशावर के सैन्य स्कूल पर आतंकी हमले में 150 लोग मारे गए थे।
इसमें ज्यादातर छात्र थे।इसके बाद किए गए संविधान संशोधन के तहत जनवरी 2015 में दो साल के लिए सैन्य अदालतें स्थापित की गई थीं। इनकी अवधि पिछले माह समाप्त हो गई थी।लेकिन हालिया आतंकी हमलों के बाद सरकार इन अदालतों का कार्यकाल बढ़ाने का प्रयास कर रही थी। इसी के तहत बड़ी पार्टियों के संसदीय नेताओं की इस्लामाबाद में बैठक हुई और सैन्य अदालतों की अवधि दो साल और बढ़ाने के लिए संविधान संशोधन पर सहमति बनी।वित्त मंत्री इशाक डार और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता शाह महमूद कुरैशी ने इस फैसले की जानकारी मीडिया को दी। सरकार छह मार्च को संसद सत्र बुलाएगी जिसमें संशोधन बिल पेश किया जाएगा।