पाकिस्तान में सैन्य अभियान में 15 आतंकी मारे गए
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में अफगान सीमा से लगे अशांत कबायली इलाके में शनिवार को सेना के साथ जमीनी लड़ाई में कम से कम 15 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान चल रहा है। सेना ने एक बयान में कहा कि शनिवार सुबह सुरक्षा बलों की जमीनी कार्रवाई में 15 आतंकवादी मारे गए। यह कार्रवाई खबर जिले में चल रहे खबर दो अभियान का हिस्सा थी। तीराह के मस्तक सब-सेक्टर में एक चौकी के पास 30-35 आतंकवादियों के एक समूह को देखा गया। इसमें कहा गया है कि सुरक्षाकर्मियों ने उन आतंकवादियों को घेर लिया और दोनों पक्षों के बीच भीषण मुठभेड़ हुयी। इस कार्रवाई में तीन सैनिक भी घायल हुए हैं। बयान के अनुसार 10 तालिबान विद्रोहियों के शव और उनके हथियार सुरक्षा बलों की हिरासत में हैं। दो हफ्तों से जारी अभियान में अब तक 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं।