अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में हिंदूओं के साथ-साथ मंदिरों का भी हाल बेहाल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हिंदू और उनके तीर्थ स्थलों की हालात किसी से छुपी हुई नहीं है। आलम ये है कि वहां की अदालत तक में गाहे बगाहे इस मुद्दे की गुंज सुनाई देती रहती है। इसी कड़ी में कटासराज मंदिर के लगातार होती बदतर हालात पर वहां की सबसे बड़ी अदालत ने चिंता जताते हुए सरकार को फटकार लगाई है। पाकिस्तान में स्थित बेहद प्राचीन मंदिर कटासराज मंदिर में बने तालाब में पानी का स्तर दिनोंदिन घटता जा रहा है, जिसे लेकर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है और एक हफ्ते में तालाब के पानी का लेवल सही करने का आदेश सुना दिया है। चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार के अनुसार, हिंदुओं के हक को संरक्षित करने के लिए कोर्ट किसी भी हद तक जा सकती है।

Related Articles

Back to top button