पाकिस्तान से खेलने में बुराई नहीं, बोर्ड को करना होगा सरकार के फैसले का सम्मान : किरमानी
बेंगलूरु: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी का मानना है कि पाकिस्तान से खेलने में कोई बुराई नहीं है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि बीसीसीआई सरकार की मर्जी के खिलाफ नहीं जा सकता और उसे इसके फैसले का सम्मान करना होगा। भारत और पाकिस्तान को इस महीने श्रीलंका में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलनी थी लेकिन भारत सरकार ने अभी तक इसकी मंजूरी नहीं दी।
किरमानी ने कहा कि अगर यह श्रृंखला होती है तो सारे टिकट बिक जायेंगे क्योंकि लोगों को भारत पाकिस्तान मैचों में बहुत मजा आता है। उन्होंने कहा, ‘हमें हमेशा पाकिस्तान से खेलने में मजा आता रहा है। यदि यह श्रृंखला होती है तो बहुत अच्छा होगा । इससे दर्शकों की रूचि और बढेगी।’ उन्होंने कहा,‘ राजनीति को अलग कर दें तो खिलाड़ियों में आपस में काफी अच्छा तालमेल है । हम एक दूसरे के परिवार और व्यापार के बारे में पूछते रहते हैं । एक दूसरे को शुभकामनायें देते हैं और खिलाड़ी ऐसे ही होने चाहिये । हमारे आपसी संबंध बहुत अच्छे हैं।’ अन्य मसलों के बारे में पूछने पर किरमानी ने दिन रात के टेस्ट का स्वागत करते हुए कहा कि इससे दर्शकों की संख्या बढेगी ।
उन्होंने कहा, ‘जब दिन रात के वनडे मैच हो सकते हैं तो टेस्ट क्यो नहीं । इससे ज्यादा संख्या में लोग मैदान में आयेंगे लिहाजा राजस्व बढेगा।’ नागपुर पिच विवाद में मैच रैफरी जैफ क्रो द्वारा अपनी रिपोर्ट में पिच को खराब करार दिये जाने पर किरमानी ने कहा कि वह इसे नहीं मानते क्योंकि आस्ट्रेलियाई या इंग्लिश पिचों की कभी कोई शिकायत नहीं करता ।