अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान: 17 हजार के पार हुए कोरोना संक्रमण के मामले, 408 लोगों की हुई मौत

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब तक कोरोना वायरस के 17,699 मामले सामने आ चुके हैं और 408 लोगों की मौत हो चुकी है। पाक स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 23 लोगों की मौत हुई, जिससे आंकड़ा 408 तक पहुंच गया है।

पाक स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पंजाब में 6,340, सिंध में 6675, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा 2,799,बलूचिस्‍तान 1136, इस्‍लामाबाद 343, गिल्गिट-बाल्टिस्‍तान 340, और पाकिस्‍तान कब्‍जे वाले कश्‍मीर में 66 मामले सामने आए हैं। पाकिस्‍तान में आम लोगों के अलावा कई हाई प्रोफाइल राजनेता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। पाकिस्‍तान की नेशनल असेंबली के स्‍पीकर असद कैसर कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान के बेहद करीबी दक्षिणी सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्‍माइल भी जानलेवा वायरस की चपेट में आ गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक देश में लगभग 182,131 कोरोना वायरस परीक्षण किए जा चुके थे। इसमें 30 अप्रैल को किए गए 7,971 कोरोना वायरस टेस्‍ट भी शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार, ‘देशभर में कोविड-19 सुविधाओं के साथ 717 अस्पतालों में 3,706 मरीज भर्ती थे। अन्‍य मरीज घरों में क्‍वारंटाइन हैं।’ स्वास्थ्य सलाहकार ज़फ़र मिर्ज़ा ने कहा कि मई के अंत या जून के मध्य तक देश में कोरोना वायरस का कहर चरम पर पहुंच सकता है। मिर्जा ने गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, ‘लेकिन यह अलग भी हो सकता है, क्योंकि हम निश्चित नहीं हैं और स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।’

Related Articles

Back to top button