मनोरंजन

पानीपत के लिए कृति सैनन यूं सीख रही हैं मराठी


मुम्बई : अभिनेत्री कृति सैनन इन दिनों अपनी नई फिल्म लुका-छुपी के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं, इस फिल्म के बाद वह अपनी अगली फिल्म पानीपत की शूटिंग करना शुरू करेंगी। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित इस पीरियड फिल्म में पंजाबी कुड़ी कृति पहली बार मराठी किरदार निभाने वाली हैं। इसीलिए, वह इसके लिए खास तैयारी में भी जुटी हुई हैं। कृति इस फिल्म में मराठा योद्धा सदाशिव राव की पत्नी पार्वती बाई का रोल निभा रही हैं। सदाशिव राव ने पानीपत के तीसरे युद्ध में अफगानों के खिलाफ लोहा लिया था। अपने इस किरदार से जुड़ी तैयारियों को लेकर कृति बताती हैं, मैं नॉर्थ इंडियन पंजाबी लड़की हूं, तो मेरे लिए मराठी किरदार करना नार्थ पोल-साउथ पोल जितना अलग था। मराठी का अपना एक लिंगो है, जिसे मैं अपने किरदार के लिए इस्तेमाल कर रही हूं, जिससे वह ज्यादा मराठी लगे। इसके लिए मैंने थोड़ी-बहुत मराठी सीखी भी है।

इसके अलावा, अगर सेट पर भी कोई मराठी में बोलता है, तो मैं पूछती रहती हूं कि इसका क्या मतलब है? बकौल कृति, मैं किसी भी भाषा का उच्चारण आसानी से कर लेती हूं। मैंने दो तेलुगू फिल्में भी की हैं। वैसे, तेलुगू भाषा मुझे नहीं आती, लेकिन कोई मुझे तेलुगू डायलॉग दे, तो मैं उसे अच्छे से बोल सकती हूं। ऐसे ही, अगर आप मुझे मराठी के शब्द दे दो, तो मैं उन्हें अच्छे से बोल दूंगी। मैंने थोड़ी मराठी क्लासेज भी लीं, लेकिन हम हिंदी फिल्म बना रहे हैं, तो मुझे पूरी भाषा सीखने की जरूरत नहीं थी। इतना जानना काफी है कि यह लाइन मुझे मराठी में बोलनी है, तो मैं कैसे बोलूंगी और उसका मतलब क्या है? इसके अलावा, कुछ ऐसे शब्द होते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं होता है, लेकिन बातचीत में वह फ्लेवर जोड़ देते हैं, यही मैंने अपने मराठी टीचर के साथ कोशिश की कि एकाध शब्द यहां-वहां जोड़कर उसमें मराठी फ्लेवर ला पाऊं। इस फिल्म में कृति के अलावा अर्जुन कपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button