राज्य

पानीपत में साइबर ठगी का शिकार हुई महिला शिक्षिका, 30 हजार से ज्यादा का नुकसान

पानीपत: पानीपत में साइबर ठगी का मामला सामने आया है जहां एक महिला शिक्षिका से ठग ने बैंककर्मी बनकर उनके क्रेडिट कार्ड पर चार्जेबल सुविधाएं बंद करने का झांसा दिया और ओटीपी पूछकर खाते से 38479 रुपये निकाल लिए। ठग ने दोबारा भी एक और ट्रांजक्शन का प्रयास किया, लेकिन वह डिक्लाइन हो गया। पीड़ित महीला टीचर ने अज्ञात महिला ठग के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

महिला ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर कुछ चार्जेबल सुविधाएं चालू हैं। जिस कारण उनके खाते से सभी चार्ज आटो डेबिट हो जाएंगे। यदि वह इन चार्जेबल सुविधाओं को बंद कराना चाहती हैं तो उनके फोन पर आए ओटीपी बताने होंगे।
चार्ज से बचने के लिए महिला शिक्षिका ने ठग को उनके मोबाइल पर आए ओटीपी शेयर कर दिए। इसके बाद महिला शिक्षिका के खाते से 38, 479 रुपए कट गए। महिला को जैसे ही ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत अपना क्रेडिट कार्ड ब्लाक करा दिया।

इसके बाद भी ठग ने 12,548 रुपए की ट्रांजक्शन करने की कोशिश की, लेकिन वह डिक्लाइन हो गई। किशनपुरा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज करके ठगों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button