अन्तर्राष्ट्रीय

पायलटों की हड़ताल से लुफ्तहंसा के1,40,000 यात्री बेहाल

luft

दस्तक टाइम्स / एजेंसी

फैं्रकफर्ट (एजेंसी)। जर्मनी की विमानन कंपनी लुफ्तहंसा ने कहा कि उसके पायलटों की हड़ताल के दूसरे दिन 1,000 उड़ाने निरस्त किए जाने से 1,40,000 यात्री परेशान हुए। पायलटों के आंदोलन के खिलाफ अदालत से हस्तक्षेप के लिए विमानन कंपनी के आवेदन को फ्रैंकफर्ट की श्रम अदालत ने ठुकरा दिया। 18 महीने में यह 13वीं बार की गई हड़ताल है। पायलटों की यूनियन वेरेनिगंग कॉकपिट के आह्वान पर की गई हड़ताल से लंबी दूरी की उड़ानें प्रभावित हुईं, लेकिन यूनियन ने इसका विस्तार कर कम व मध्यम दूरी की उड़ानों को भी हड़ताल में शामिल कर दिया जिससे कंपनी की विमानन सेवाओं पर खासा असर पड़ा। उल्लेखनीय है कि पायलटों की जल्दी सेवानिवृत्ति की व्यवस्थाओं में बदलाव करने की योजनाओं को लेकर अप्रैल, 2014 से ही यूनियन और प्रबंधन के टकराव चल रहा है।

Related Articles

Back to top button