पावर प्लांट का ‘एश डैम’ टूटने से दो की मौत, चार लापता
भोपाल : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में हर्राहवा गांव में शनिवार को निजी पावर प्लांट के जलाशय का एश डैम (राखड़ बांध) टूटने से दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग पानी में बह गए। इससे 25 एकड़ के क्षेत्र में लगी फसल तबाह हो गई है। दूर-दूर तक मलबा फैला है। यह घटना रिलायंस की लापरवाही का नतीजा है।पावर प्लांट के लिए एश डैम अहम हैं। थर्मल पावर प्लांट के लिए एश डैम काफी अहम है। एश डैम में पावर प्लांट में जो कोयले जलाए जाते हैं उनकी राख को एकत्र किया जाता है। यही राख का मलबा आस-पास में फैल गया है जो काफी नुकसानदेह है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण अधिनियम (एनजीटी) के अधिनियम का कहना है कि एश डैम पर्यावरण में प्रदूषण का कारण है। इसमें आर्सेनिक, सिलिका, एल्युमिनियम, पारा और आयरन जैसे भारी धातु होते हैं। इससे सांस की तकलीफ वालों को तो परेशानी होगी ही क्योंकि यह दमा, फेफड़े को नुकसान के साथ ही टीबी और कैंसर का भी कारण बन सकता है।
जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर केवीएस चौधरी ने बताया कि सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के जलाशय में यह घटना हुई। एश डैम टूटने की यह घटना शनिवार सुबह 5 बजे टूटी। इस घटना में कम से कम 6 लोग बह गए। इस घटना में दो लोगों अभिषेक कुमार शाह व दिनेश कुमार का शव बरामद हुआ है। सीमा कुमारी, अंकित कुमार, चुनकुमारी और 28 साल के रज्जाद अली की तलाश जारी है। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने कहा, ‘यह घटना रिलायंस की ओर से गंभीर लापरवाही का नतीजा है।’ इसके खिलाफ प्रशासन की ओर से किए जाने वाली कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, ‘अभी हमारी प्राथमिकता लापता लोगों की तलाश करने का है। मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।’