पिण्डरा विस में अजय राय के खिलाफ ताल ठोंकेगे भाजपा से अवधेश सिंह
वाराणसी। पिंडरा विधानसभा में प्रत्याशी को लेकर भाजपा, अपना दल और भासपा के बीच जारी धमासान रविवार को थम गया है। भाजपा ने इस सीट पर गठबंधन दलों के दबाब से उबर कर आखिरकार कांग्रेस से पार्टी में आये डा.अवधेश सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया। अब डा.अवधेश इस विधानसभा सीट पर अपराजेय कांग्रेस के अजय राय से मुकाबला करेंगे। इसके पूर्व के चुनावों में भी डा. अवधेश इस सीट (तब कोलअसला) से बसपा के बैनर तले अजय राय को टक्कर दे चुके है, लेकिन सफलता नही मिली है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भी बसपा यहां दुसरे नम्बर पर रही। कांग्रेस के अजय राय को कुल 52863 और बसपा के जयप्रकाश को 43645 मत मिला था। इस विधानसभा चुनाव में यहां कुल 341123 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 186008, महिला मतदाताओ की संख्या 155104 है। 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी करीब 3682194 है। वाराणसी में लिंग अनुपात पर गौर करें तो एक हजार पुरुषों पर 909 महिलाएं हैं। यहां साक्षरता दर 77 फीसदी के करीब है। बतादे, रविवार शाम को भाजपा ने आजमगढ़ के सगड़ी से देवेंद्र सिंह, बलिया के सिकंदरपुर से संजय यादव, वाराणसी के पिंडरा से अवधेश सिंह तथा सोनभद्र के ओबरा से संजय गौड़ को अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा की।