पिता ने की अनूठी पहल, पुत्रों की शादी में लगाया रक्तदान शिविर
जयपुर। राजस्थान के कोटा में शनिवार को एक अनूठी शादी हुई। रक्तदान के मिशन को समर्पित एक पिता ने अपने दो बेटों की शादी में रक्तदान शिविर लगाया और इस शिविरि में न सिर्फ दोनों बेटों, बल्कि कई अन्य मेहमानों ने भी रक्तदान किया।
कोटा के राकेश वैष्णव के परिवार में 20 वर्ष पहले एक परिजन की मौत समय पर खून नहीं मिलने के कारण हो गई थी। इस घटना से प्रभावित हो कर वैष्णव ने रक्तदान को अपने जीवन का मिशन बना लिया। वे स्वयं अब तक 24 बार रक्तदान कर चुके हैं।
दूल्हे ने मांगा दहेज तो को बनाया बंधक, और छीन ली जमीन भी
उन्होंने रक्तदाता जीवनदाता समूह नाम से एक ग्रुप बना रखा है, जिससे कई रक्तदाता जुड़े हुए हैं। इसी काम को आगे बढ़ाते हुए अपने बेटों की शादी में उन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शादी में निमंत्रित लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई थी। निमंत्रण पत्र पर लिखवाया गया था-उपहार हो ऐसा, रक्तदान जैसा। हालांकि किसी पर कोई दबाव नहीं था और यह पूरी तरह स्वैच्छिक था।
वैष्णव ने स्वयं दो माह पहले ही रक्तदान किया था, इसलिए वे रक्तदान नहीं कर पाए। शिविर में करीब 25 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।