राज्य
पिता बनने की चाह में 7 महीने की मासूम की चढ़ाई बलि
झारखंड में एक व्यक्ति ने तांत्रिक की मदद से कथित तौर पर एक सात माह की बच्ची की बलि दे दी। सिरायकेल-खर्सवान जिले के रहने वाले इस व्यक्ति ने खुद का बच्चा होने की चाह में एक मासूम की बलि दे दी।
पुलिस अधिकारी संदीप भगत ने बताया कि इस मामले में भदोही कालिंदी नाम के एक व्यक्ति समेत तांत्रिक कर्मू की गिरफ्तारी की गई है। भदोही जोकि पेशे से एक सपेरा था, उसकी शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन उसका कोई बच्चा नहीं था। जिसके बाद भदोही ने बच्चे की चाह में भगवान को खुश करने के लिए एक सात महीने के मासूम बच्चे की बलि दे दी।
यह घटना 26 मई को घटी जब भदोही और कर्मू ने अपने पड़ोस में रहने वाले सुभाष गोपे की सात माह की बच्ची का रात में सोने के दौरान अपहरण कर लिया। जिसके बाद दोनों उसे तिरुलदीह नदी के किनारे बने श्मशान घाट ले गए जहां उसकी बलि दे दी। घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे जिन्हें पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।