व्यापार

पीएफ के दायरे में नहीं तो भी मिलेगा यूएएन, ऑनलाइन सुविधा शुरू

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_12_47_096710213pf-llकानपुरः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने नियोक्ताओं पर शिकंजा के साथ ही अब एडवांस में यूनिवर्सल अकाऊंट नंबर (यूएएन) लेने की ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है। इसे कोई भी व्यक्ति ले सकता है, वह चाहे पीएफ के दायरे में आता हो या नहीं। इस संबंध में बुधवार को एडिशनल सैंट्रल पीएफ कमिश्नर (आईएस) जगमोहन की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है।जानकारों के मुताबिक,नई व्यवस्था से पीएफ जमा होने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो जाएगी। मौजूदा समय में ऐसे संस्थान या प्रतिष्ठान जहां पर 20 या 20 से अधिक कर्मचारी हैं वे पीएफ के दायरे में आते हैं और इनको ही यूएएन नंबर मिलता है। यह नंबर होने से भविष्य निधि की तमाम सेवाओं का लाभ कर्मचारी को मिलता है लेकिन देखने में आया है कि कर्मचारी जब किसी संस्थान में नौकरी करता है तो नियोक्ता उसे पीएफ का लाभ देने से बचता है। इसके अलावा विभाग से मिले पीएफ नंबर न देकर गलत नंबर देता है। इससे जब कर्मचारी अपना पीएफ क्लेम लेने के लिए आवेदन करता है तो उसे तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button