पीएम ने शुरु की उज्जवला योजना, खुद को बताया मजदूर नंबर एक
एजेंसी/ बलिया : पीएम नरेंद्र मोदी ने बलिया से आज ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ की शुरुआत की जिससे 5 करोड गरीब परिवार को फायदा होगा. उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किया जाएगा ताकि गरीबों को धुएं से मुक्ति मिल सके. उज्जवला योजना की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहले भी यहां आया हूं. यह क्रांतिकारियों की भूमि है. यहां मंगल पांडे से लेकर जीतु पांडे तक हर पीढी के लोग याद किए जाते हैं. यह वहीं धरती जहां से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का भी नाम जुड़ा है. उन्होंने कहा कि यही (बलिया) वह धरती है, जिसने देश को मंगल पांडे दिया. उत्तर प्रदेश लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय के बिना अधूरा लगता है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम यहां मजदूर दिवस के दिन एकत्रित हुए हैं. मैं श्रमिकों के मेहनत केा सराहता हूं जो देश के विकास के लिए जरुरी है. मैं देश का मजदूर नंबर वन हूं. मजदूरों को एक करने की आवश्यकता है. हमने श्रम सुविधा पोर्टल की शुरुआत की, जिससे श्रमिकों को काफी लाभ पहुंचा. मजदूरों को एक आइडेंटिटी नंबर दिया गया.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने सेंट्रल हॉल में अपने पहले भाषण में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. दिल्ली में इस बार एनडीए की सरकार बनाई और मुझे पीएम पद के लिए चुना. आपने जो प्यार मुझे दिया है, उसका कर्ज मैं विकास करके चुकाऊंगा.
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि बलिया से योजना की शुरुआत करके नरेंद्र मोदी चुनावी शंखनाद कर रहे हैं लेकिन यह सही नहीं है. बलिया वह जगह है जहां रसोई गैस कम से कम घर में जाता है. यही कारण है कि मैंने इस योजना की शुरुआत बलिया से की. जो इस योजना को लेकर सवाल उठा रहे हैं उन लोगों को मैं बता दूं कि मैंने झारखंड, एमपी, हरियाणा से भी तब योजनाएं शुरू कीं, जब वहां चुनाव नहीं थे.
पुरानी यादों को ताजा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के एसी कमरों में बैठकर बड़ी-बड़ी बातें करने वालों को बता दूं कि पहले एक सांसद को 25 एलपीजी कूपन दिए जाते थे जिसका दुरुपयोग किया जाता था.