नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के केरल दौरे पर हैं। पीएम बनने के बाद यह उनका पहला केरल दौरा है और इस दौरे को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। पीएम के एक कार्यक्रम से सूबे के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को कथित तौर पर दूर रहने को कहा गया है।
कार्यक्रम को आयोजित करने वाली बीजेपी की करीबी श्री नारायण धर्म परिपालन योगम के महासचिव ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कार्यक्रम से दूर रहने को कहा है हालांकि इसकी वजह नहीं बताई है। ओमन चांडी ने इस बारे में खुद प्रधानमंत्री कार्यालय को जानकारी दी है।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसकी निंदा करते हुए पीएम से कार्यक्रम का बहिष्कार करने की मांग की है। इस मुद्दे को कांग्रेस आज संसद में उठा सकती है।