नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तस्वीर विवादों में घिर गई है. दरअसल खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने 2017 के लिए वार्षिक कैलेंडर और डायरियां जारी की हैं. इसमें से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर गायब है. महात्मा गांधी की जगह पर कैलेंडर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है. इससे पहले गांधी जी की भी चरखा चलाने की तस्वीर छपती थी.
खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने 2017 के लिए वार्षिक कैलेंडर और डायरियां जारी की
इस मामले में आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने बताया की इसमें हैरानी वाली क्या बात है. ऐसा पहले भी हुआ है. विनय कुमार सक्सेना के अनुसार पूरा खादी उद्योग ही गांधी जी के विचारों और आदर्शों पर चलता है. ऐसे में उन्हें नजरअंदाज किए जाने का सवाल ही नहीं उठता. PM मोदी भी लंबे समय से खादी पहनते है और वें खादी के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं.
उन्होंने बड़ी संख्या में भारतीयों समेत विदेशियों को भी इसकी ओर आकर्षित किया है. इस हरकत से नाराज खादी और ग्रामोद्योग आयोग के कर्मचारियों के एक धड़े ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया.