राजनीति

पीएम मोदी की नसीहत के बावजूद बीजेपी की दूसरी लिस्ट में परिवारवाद हावी

यूपी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की बीतीरात जारी हुई दूसरी लिस्ट में भी पिछड़ों को तरजीह दी गई है। 155 लोगों की इस दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने परिवारवाद पर दांव खेला है। प्रधानमंत्री मोदी की रिश्तेदारों के लिए टिकट न मांगने की नसीहत के बावजूद बीजेपी की लिस्ट में परिवारवाद जमकर झलका है। कुल 304 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है। पहली लिस्ट में 149 उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी।

बीजेपी की यूपी के लिए आई दूसरी लिस्ट के प्रमुख नाम

    

    राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से टिकट

    सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण को गोंडा से

    सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को कैराना से

    प्रेमलता कटियार की बेटी नीलिमा कटियार को कल्यानपुर से

    स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य को ऊंचाहार से

    रामलाल राही के बेटे सुरेश राही सीतापुर के हरगांव से टिकट दिया गया है

    लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन को लखनऊ उत्तर से

   लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से

  पूर्व सपा नेता रंजना वाजपेयी के बेटे हर्ष वाजपेयी इलाहाबाद उत्तर से

    संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह को अमेठी से टिकट (दूसरी पत्नी अमिता सिंह सामने)

    सर्वेश सिंह के बेटे सुशांत सिंह बढ़ापुर से टिकट

Related Articles

Back to top button