राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने बाबासाहेब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

ambedkar modiनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न भीमराव अंबेडकर को उनके महाप्रनिवाण दिवस पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। भारतीय संविधान के जनक भीमराव अंबेडकर 6 दिसंबर 1956 को देहांत हो हुआ था।  बता दें कि पीएम मोदी ने टर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि मैं आदरणीय डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनको नमन करता हूं। देश के लिए उनका योगदान अनंत और अमूल्य है। अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर सियासत गरमा गई है। दरअसल नए समीकरणों में अब दलितों के नेता अंबेडकर के नाम पर अकेले बहुजन समाज पार्टी का एकाधिकार नहीं रहेगा। भारतीय जनता पार्टी इस बार कहीं अधिक बड़े पैमाने पर दलितों और उनकी बस्तियों में अंबेडकर को याद करती दिखेगी। यूपी में दलित वोट की सियासत में अब इसके राजनीतिक मायने तलाशे जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button