ग्वालियर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से आज यहां विमानतल पर पहुंचे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उनकी विमानतल पर अगवानी की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी की अगवानी नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माया सिंह और जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा महापौर विवेक शेजवलकर ने भी की। सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मोदी यहां से टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की अकादमी के लिए रवाना हो गए। श्री मोदी टेकनपुर में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे। वे आज रात्रि भी यहीं पर रूकेंगे और कल शाम को वापस दिल्ली रवाना होंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को टेकनपुर में पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और महानिरीक्षकों के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मोदी इसी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मीडिया को इस आयोजन से दूर रखा गया है।