पीसीएस पेपर लीक मामले में गृहमंत्री ने सीएम से की पूछताछ
इलाहाबाद : पीसीएस प्री के पेपर लीक मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री सीबीआई जांच की संस्तुति करें तो केंद्र फौरन जांच शुरू करा देगा। पीसीएस पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर दबाव बढ़ गया है। सोमवार को लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को हटाने और सीबीआई जांच की मांग के लिए आंदोलन में जुटे प्रतियोगी छात्रों ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थनाथ सिंह के आवास पर धावा बोल दिया। सर्किट हाउस के निकट स्थित आवास में प्रतियोगी छात्र अपनी पीड़ा कहने के लिए पहुंच गए। प्रतियोगियों की मांग थी कि केंद्र सरकार इस मामले में दखल दे। इसके पहले प्रतियोगी छात्रों ने यह कहते हुए भाजपा को कठघरे में खड़ा किया था कि चुनाव के पहले राजनाथ सिंह ने सीबीआई जांच का वायदा किया था। इस पर राष्ट्रीय सचिव ने प्रतियोगियों से कहा कि सीबीआई जांच बिना प्रदेश सरकार की संस्तुति नहीं हो सकती। इसके बाद उन्होंने फोन पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की। सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें बताया कि उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है। उन्होंने पेपर लीक मामले में हुई कार्रवाई के बारे में पूछताछ की। इस पर सीएम ने बताया कि जो पेपर लीक हुआ है, उसे रद करके मामले की जांच शुरू करा दी है। इस पर गृहमंत्री ने कहा कि मगर प्रतियोगी छात्र इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। छात्र सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, अगर आप संस्तुति करें तो केंद्र सीबीआई जांच के लिए तैयार है। यह वार्तालाप प्रतियोगी छात्रों को बताने के बाद भी वे संतुष्ट नहीं हुए तो राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि संवैधानिक लड़ाई भी लड़ी जाएगी। राज्यपाल से भी मिलने का समय मांगा गया है और भाजपा मुख्यमंत्री पर दबाव बनाएगी। भाजपा नेता आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस बातचीत के तीन घंटे बाद विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने बेमियादी अनशन का ऐलान कर दिया।