राज्यराष्ट्रीय

पुंछ में कफ्र्यू हटा, शांति के लिए समुदायों में सहमति

violence in poonchhजम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ शहर में शुक्रवार की शाम दो समुदायों के बीच शांति बनाए रखने को लेकर हुई सहमति के बाद कफ्र्यू हटा लिया गया और सेना की तैनाती भी हटा ली गई। यहां दो समुदायों के बीच हुए संघर्षों के बाद अनिश्चितकालीन कफ्र्यू लागू कर दिया गया था। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि प्रशासन ने दोनों समुदायों की बैठक बुलाई जिसमें शांति बनाए रखने को लेकर सहमति बनी। पुंछ में लागू निषेधाज्ञा भी हटा ली गई है। अब यहां सामान्य स्थिति बहाल हो रही है। इससे पहले बागवानी मंत्री रमन भल्ला ने जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार के साथ हेलीकॉप्टर से पुंछ गए और हालात का जायजा लिया। भल्ला दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से मिले और मामले में एक सप्ताह के भीतर जांच का भरोसा दिलाया। पुंछ में एक लड़की को दूसरे समुदाय के लड़के द्वारा कथित रूप से पीटे जाने की खबर से दो समुदायों के युवाओं के बीच शुक्रवार सुबह झड़पें हुईं। शहर में इस घटना की खबर फैलते ही युवाओं ने इलाके से गुजर रहे वाहनों में तोड़फोड़ की  व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए और लोग भी संघर्ष में शामिल हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शांति बहाली के लिए उपाय किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button