पुणे: पुणे स्थित इंफोसिस कैंपस में एक महिला से कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, रेप पीड़िता और दोनों आरोपी कैंटीन में काम करते हैं। कैंटीन आउटसोर्स के जरिये चलती है।
पुलिस इंस्पेक्टर विश्वजीत फूले ने पत्रकारों को बताया, पीड़ित महिला कैंटीन में काम करती है, वह वॉशरूम गई थी। उसके साथ वहीं पर कथि
त तौर पर रेप किया गया। कल उसने पुलिस स्टेशन आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हम दोनों आरोपियों को आज (मंगलवार) कोर्ट में पेश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों ने पीड़िता के फोटोग्राफ भी लिए थे और वे उसे ब्लैकमेल भी कर रहे थे।
इंफोसिस ने इस मामले में बयान जारी किया है। इसमें लिखा है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और जांच में सहायता के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम अपने परिसरों कड़ी सुरक्षा रखते हैं और यौन उत्पीड़न के खिलाफ हम जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करते हैं।