अन्तर्राष्ट्रीय
पुतिन ने अमेरिकी निगरानी को दंभ बताया
मास्को । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि फोन टैप करना देश की संप्रभुता पर खतरा उत्पन्न करता है और इससे दंभ उजागर होता है। पुतिन ने हाल ही में जर्मनी की अमेरिकी जासूसी के खुलासे पर यह बयान दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ‘‘यह सहयोगियों और साझीदारों के लिहाज से एक दंभ है।’’ उन्होंने कहा ‘‘यह एक देश की संप्रभुता पर सीधा हमला और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।’’ दो नए मामलों में जर्मन संघीय गुप्तचर सेवा के एक कर्मचारी और रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी से अमेरिका के लिए जासूसी करने के संदेह में पूछताछ चल रही है। जर्मनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि अमेरिकी खुफिया सेवा से जुड़े इस तरह के खुलासे से सहयोग के स्तर को नुकसान पहुंचा है। जर्मनी ने सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के रेजिडेंट से देश छोड़ने का आग्रह किया है।