पुरस्कार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ शिविर
100 बटालियन, एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर- 313
ड्रील की प्रतिष्ठापरक शिल्ड अल्फा कंपनी को, वालीवाल की शिल्ड डेल्टा कंपनी को, सर्वोतम छात्र सैनिक निशांत कुमार सैनी।
वाराणसी। तालियों से गूजता सभागार और एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने छात्र – छात्रा सैनिकों के बहुमुखी प्रतिभा से अतिथियों का परिचय कराया। ’’ राधा नाचेगी ’’ शिर्षक से साक्षी सिंह की टुकडी ने भाव नृत्य पेश किया। देशहित से आते-प्रोत कार्यक्रम ’’ चक दे इण्डिया ’’ की मनोहारी प्रस्तुति प्रियंका की टोली ने प्रस्तुत किया। पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित पंजाबी लोक नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने और तालियाॅ बजाने पर मजबूर कर दिया। अवसर था 100 बटालियन, एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर – 313 के समापन का। डिप्टी कैंप कमांडेंट ले. कर्नल नन्दा बल्भ्भ ने शिविर का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शिवा सिंह द्वारा गणेश वंदना से किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पूर्व एनसीसी अधिकारी डा. अरविन्द कुमार सिंह, डा. विजय बहादुर सिंह, डा. धीरेन्द्र सिंह, एवं डा. दिवाकर सिंह द्वारा पुरस्कार दिया गया।
ड्रील की प्रतिष्ठापरक शिल्ड अल्फा कंपनी को मिली, वालीवाल में डेल्टा कंपनी विजेता रही। पुरस्कार पाने वालों में निशांत कुमार सैनी, कविता त्रिपाठी,मृगेन्द्र राय, शिवानी सिंह, चाॅदनी सिंह, प्रदीप सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, आनन्द पाठक, उजाला सिंह, श्रेया उपाध्याय, उत्कर्ष सिंह, अभिषेक सिंह, स्नेहा सिंह, मंयक तिवारी, ज्योति सिंह, अर्चना सिंह, निशिता सिंह, तान्या, प्रांशु शेखर, तथा दीक्षा सिंह शामिल थे। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कंमाडेंट ले. कर्नल बल्लभ ने उपप्राचार्य उदय प्रताप महाविद्यालय, डा. विजय बहादुर सिंह तथा उदय प्रताप इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. धीरेन्द्र सिंह को शाल ओढाकर सम्मानित किया। कैडेटों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन निशिता सिंह एवं तान्या घिरदयाल ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कैप्टन ओ.पी सिंह तथा संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कैप्टन गणेश सिंह, सूबेदार संजय शुक्ला, जयन्त सिंह, नायब सूबेदार दृगपाल सिंह, प्रदीप सिंह, जय सिंह, हेड क्र्लक हेमराज मिश्र, आनन्द कुमार, रवि कुमार तथा पीआई स्टाफ मौजूद था।