पुरुष फुटबॉल स्पर्धा पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप
इंचियोन। एशियाई खेलों की पुरुष फुटबॉल स्पर्धा पर आज मैच फिक्सिंग का साया मंडराने लगा जब सट्टेबाजी पर गौर करने वाली एक कंपनी ने कहा कि टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग के काफी संकेत मिल रहे हैं। स्विटजरलैंड की कंपनी स्पोर्टरडार द्वारा सिंगापुर के एक अखबार में इस तरह का दावा किये जाने के बाद एशियाई खेलों के आयोजकों ने इसकी पूरी जांच करने का वादा किया है। एक अधिकारी ने कहा, ओसीए इस मामले को गंभीरता से लेती है और उचित एवं पूर्ण जांच के लिए एशियाई महासंघ तथा अंतरराष्ट्रीय महासंघ (फीफा) के साथ मिलकर काम किया जाएगा। सिंगापुर के अखबार द न्यू पेपर में इस कंपनी के हवाले से कहा गया कि दक्षिण कोरिया के इंचियोन में जारी टूर्नामेंट में सट्टेबाजी के तौर तरीके से मैच फिक्सिंग के कड़े संकेत मिले हैं। स्पोर्टरडार के रणनीति मामलों के प्रबंध निदेशक एंड्रेस क्रानिक ने कहा, हम कह सकते हैं कि हमारा विश्वास है कि एशियाई खेलों में मैचों में गड़बड़ी हुई है। एजेंसी