स्पोर्ट्स
पुलवामा हमला पर दिल्ली कैपिटल ने उठाया बड़ा कदम, शहीदों के परिवार की मदद करेगी फ्रेंचाइजी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/DILHI.jpg)
आईपीएल सीजन-12 में दिल्ली की टीम इस बार नई पहचान (दिल्ली कैपिटल) के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं, आईपीएल शुरू होने से पहले ही इस टीम ने बेहद सराहनीय काम कर दिया है। दरअसल टीम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/DILHI.jpg)
दिल्ली कैपिटल की फ्रेंचाइजी ने शहीद परिवारों की मदद के लिए टीम के पहले होम मैच से हुई कमाई दान करने का निर्णय लिया है। फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘इस आतंकी हमले के बाद हम काफी आहत हैं। हमारे जवान हमारे परिवार हैं।’
बयान में आगे कहा गया, ‘सरहद पर जवान हमारी रक्षा करते हैं, तभी हम चैन से रातों को सो पाते हैं। हमारा कोई भी कदम जवानों के इस बलिदान की भरपाई नहीं कर सकता है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम शहीदों के परिवारों के जीवन में कुछ परिवर्तन लाने के लिए मदद कर पाए।’
फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स की टीम जो भी कर सकती है जवानों के लिए करेगी। लिहाजा हमने ये निर्णय लिया है कि आईपीएल 2019 के दिल्ली कैपिटल्स के पहले होम मैच से हुई कमाई हम सीआरपीएफ की पत्नियों के लिए बनी वेलफेयर एसोसिएशन को देंगे।’
फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स की टीम जो भी कर सकती है जवानों के लिए करेगी। लिहाजा हमने ये निर्णय लिया है कि आईपीएल 2019 के दिल्ली कैपिटल्स के पहले होम मैच से हुई कमाई हम सीआरपीएफ की पत्नियों के लिए बनी वेलफेयर एसोसिएशन को देंगे।’