पुलिस विभाग: 5000 पदों पर हो रही है बंपर भर्तियां, करें आवेदन
Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 : राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए जारी एक नोटिफिकेशन के तहत कॉन्स्टेबल (जीडी) और कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
परीक्षा शुल्क :
सामान्य, आर्थिक पिछड़ा, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सहरिया वर्ग (केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी हेतु) 350 रुपये
सामान्य, आर्थिक पिछड़ा, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए (जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है) 350 रुपये
अन्य राज्याें के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क देय होंगे।
शैक्षिक योग्यताः
जिला पुलिस : किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय / बोर्ड से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आरएसी / एमबीसी बटालियन : मान्यता प्राप्त विद्यालय / बोर्ड से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
आयु सीमाः
आवेदकों की आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है।
पदों का विवरण :
पदों का नाम : पदों की संख्या :
कॉन्स्टेबल (जीडी) जनरल ड्यूटी 4,641
कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) 359
महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 04 दिसंबर, 2019
आवेदन पत्र समाचार पत्रों में प्रकाशित होने की तिथि के 15 दिन के बाद तक जमा किए जा सकेंगे।
आवेदन प्रक्रियाः
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड कर समस्त जानकारियों से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूरा करें।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल स्टैंडर्ड्स टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।