रुद्रपुर: जेसीज पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद नए सत्र के प्रारम्भ होने से पूर्व पूजा-अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरूद्वारे से आए रागी जत्था तथा ज्ञानी जी के द्वारा शबद-कीर्तन एवं अरदास की गई। इस अवसर पर सभी ने विद्यालय की निरंतर प्रगति एवं विद्यार्थियों की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए वर्तमान सत्र में पूर्ण उत्साह एवं समर्पण के साथ कार्य करने का आग्रह किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी एवं आने वाले सत्र में भी इसी उत्साह, लगन एवं जोश के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके साथ-साथ जेसीज में प्रूक्वेस्ट पब्लिकेशन के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसके वक्ता श्री श्रीवास्तव थे। उन्होंने इस कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा बच्चों को विभिन्न क्रिया-कलापों के माध्यम से सिखाने के गुर बताए और कहा कि शिक्षण पद्धति के विभिन्न रोचक तरीकों को अपनाते हुए बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। विद्यालय में शिक्षकों की क्रियाशीलता को बनाए रखने के लिए समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। इस कार्यशाला में जेसीज प्रिपेटरी, जेसीज प्राइमरी एवं डीपीएस के शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यशाला के अंत में वक्ता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
7 1 minute read