पूरे विश्व में कोरोना के मामले 19.82 करोड़ से ज्यादा
वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़कर 19.82 करोड़ से ज्यादा हो गए है। इस महामारी से अबतक कुल 42.2 लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई हैं। साथ ही अब तक 4.11 अरब से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं। सोमवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 19,82,53,965, 42,23,597 और 4,112,837,149 है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 34,997,105 और 613,223 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 31,655,824 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (19,938,358), फ्रांस (6,209,934), रूस (6,207,513), यूके (5,907,594), तुर्की (5,747,935), अर्जेंटीना (4,935,847), कोलंबिया (4,794,414), स्पेन (4,447,044), इटली (4,350,028), ईरान (3,871,008), जर्मनी (3,778,277) और इंडोनेशिया (3,440,396) हैं।
अगर वायरस से हुई मौतों के संदर्भ में बात करें तो ब्राजील 556,834 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। जिन देशों में मौतों की संख्या 100,000 के पार चली गई है उनमें भारत (424,351), मेक्सिको (240,906), पेरू (196,438), रूस (156,726), यूके (130,014), इटली (128,068), कोलंबिया (120,998), फ्रांस (112,073) और अर्जेंटीना (105,772) शामिल हैं।