ब्रेकिंगलखनऊ

पूर्व डीजीपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

लखनऊ : अखिलेश यादव सरकार में उत्तर प्रदेश के डीजीपी रहे जगमोहन यादव के खिलाफ जमीन कब्जा करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। उन पर जमीन कब्जाने और धोखाधड़ी सहित बलबा करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम सिंह यादव के बेटे विजय सिंह की तरफ से यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव सहित 60 लोगों के खिलाफ गोसाईंगज थाना में ये मुकदमा दर्ज किया गया है।

गोसाइगंज पुलिस ने लखनऊ में शहीद पथ पर हरिहरपुर गांव के पास करीब तीन बीघा जमीन की कब्जेदारी को लेकर विजय सिंह यादव की शिकायत पर ये मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से लिखित की गई शिकायत में पीड़ित विजय यादव ने पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव पर आरोप लगाया है कि बीते दो दिन पहले जगमोहन यादव अपने 60 से 65 लोगों के साथ जमीन पर पहुंचे और फर्जी कागजात के आधार पर जबरन जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। इस दौरान जगमोहन ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर डराया धमकाया भी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो आरोप सही पाए जाने पर बुधवार को पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गौरतलब है कि जिस जमीन को लेकर पूर्व डीजीपी पर मुकदमा दर्ज हुआ है उस जमीन का विवाद पहले से कोर्ट में लंबित है। बहरहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button