पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की स्मृति में वृक्षारोपण
लखनऊ : राजधानी के नीम पार्क विराज खण्ड गोमती नगर में नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड जस्टिस राकेश शर्मा विद्यालय प्रबन्धक सुधीर एस. हलवासिया, प्रधानाचार्या बी. सिंह ने वृक्षारोपण कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
रिटायर्ड जस्टिस राकेश शर्मा ने कहा कि अटल जी जैसा व्यक्तित्व बहुत ही कम लोगों को प्राप्त होता है अटल जी वास्तव में एक महान नेता थे जिन्होंने अपने बारे में न सोचकर देश को सर्वोपरि मानकर कार्य किया। बिना भेदभाव के उन्होंने हर समुदाय के लिए कार्य किया। ऐसे महान नेता को हम शत्-शत् नमन करते है। विद्यालय प्रबन्धक सुधीर एस. हलवासिया ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी के निधन से देश को अपूर्णनीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना भारत वर्ष के लिए असंभव है। उन्होंने कहा कि नवयुग रेडियन्स की छात्रायें अटल जी के आर्दशों पर चले निश्चित रूप से उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी।