उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यलखनऊ
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने उठाए सवाल, पूछा-ईदगाह पर क्यों नहीं आए सीएम योगी

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईद के मौके पर मुसलमानों को बधाई देने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लखनऊ ईदगाह पर न आने पर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़ें: एयरटेल दे रहा है ‘मॉनसून सरप्राइज ऑफर’, हर महीने मिलेगा 10 GB फ्री डेटा
बता दें कि सीएम योगी ने चांद दिखने पर घोषणा होते ही ईद की बधाई दे दी थी। वहीं, आज ईद के दिन प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ईदगाह पर गए थे।
उपमुख्यमंत्री ने ईद की बधाई देते हुए कहा था कि लखनऊ अली और बजरंगबली की धरती है। यही यहां की पहचान है।
इसके पहले राज्यपाल द्वारा राजभवन में दी गई इफ्तार पार्टी में भी सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं पहुंचे थे।