पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में ढाई मंजिला इमारत गिरने से 3 लोग घयाल, 1 की मौत
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी क्षेत्र में एक 22 गज की ढाई मंजिल इमारत गिरी है। इमारत पुरानी थी और भवन स्वामी पिलर हटा रहा था। घटना में 3 लोग घायल हो गए हैं और सड़क से गुजर रहे एक शख्स की मौत हुई है। सड़क से मलबा हटा दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और 3 जेसीबी मशीन कार्य कर रही हैं।
इस मसले पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ने कहा है कि, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त ने एक दिन पहले ही बैठक में खतरनाक भवनों को चिन्हित करने और जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
दूसरी ओर इस हादसे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर बताया कि, मकान गिरने का यह हादसा बेहद दुखद। राहत और बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। जिला प्रशासन के माध्यम से घटना पर मैं खुद लगातार नजर बनाए हूं। वहीं पुलिस ने बताया कि, घायलों को अस्पताल ले भेजा गया है, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इमारत गिरने से जो लोग घयाल हुए है उनमें 65 वर्षीय धनी राम, उनकी पत्नी अनारो देवी और राजकुमार नामक व्यक्ति को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।