उत्तर प्रदेशराज्य

पेट भरने के लिए भीख मांगते मिले पहले बिछड़े भाई बहन

missing-561c99cbd2651_exlदस्तक टाइम्स एजेंसी/कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पर पांच दिन पहले परिवार के बिछुड़े भाई-बहन रविवार को जीआरपी के पुलिसकर्मियों को मिल गए। दोनों पेट भरने के लिए स्टेशन के सिटी साइड में भीख मांग रहे थे।

दोपहर बाद जीआरपी ने दोनों बच्चों के घरवालों को सौंप दिया। दोनों बच्चों के मां-बाप का पहले ही निधन हो चुका है। झांसी के प्रताप नगर निवासी इकबाल हुसैन की पत्नी नाजिया अपने भतीजे शाहीद (15) और रहन्नुम (10) के साथ बुधवार को ट्रेन से कानपुर आईं थी।

सेंट्रल स्टेशन में भीड़ होने से दोनों बच्चे बिछुड़ गए थे। नाजिया ने रिश्तेदारों की मदद से बच्चों को काफी तलाश किया पर कुछ पता नहीं चला। इकबाल हुसैन ने गुरुवार को जीआरपी थाने में बच्चों के गुम होने की सूचना दी थी।

तब से जीआरपी कर्मी बच्चों की तलाश में जुटे थे। जीआरपी इंस्पेक्टर नंदजी यादव ने बताया कि परिवार के बिछुड़ने के बाद दोनों बच्चे स्टेशन के आसपास घूमते रहे। रविवार की सुबह पुलिसकर्मियों को दोनों स्टेशन के सिटी साइड में भीख मांगते मिले हैं। इस सूचना पर परिवार के लोग जीआरपी थाने आए। दोनों बच्चे उन्हें सौंप दिए गए।

 
 
 

Related Articles

Back to top button