मपुता: पश्चिमी मोजाम्बिक में पेट्रोल ले जा रहे एक ट्रक में अचानक विस्फोट होने के कारण कम से कम 73 लोग मारे गए और 110 अन्य घायल हो गए। सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
बयान में बताया गया है, तेते प्रांत में जब लोगों ने ट्रक से पेट्रोल लेने का प्रयास किया तो अचानक यह हादसा हो गया। बयान में कहा गया है, जांचकर्ताओं की शुरूआती जांच के अनुसार गर्मी के कारण ट्रक में विस्फोट हुआ और वह लपटों में घिर गया जिसकी चपेट में आने से 73 लोगों की मौत हो गयी तथा 110 अन्य झुलस गए।
सरकारी अधिकारियों के अनुसार पास के जंगलों में और भी शव हो सकते हैं। रेडियो मोज़ाम्बिक के अनुसार पड़ौस के शहर मलावी से आया एक ट्रक मुख्य सड़क के किनारे स्थानीय लोगों को तेल देने के लिए रुका था। लोग ट्रक के पास जमा थे कि तभी विस्फ़ोट हो गया।
शुरूआती जांच के अनुसार गर्मी के कारण ट्रक में विस्फोट हुआ और वह लपटों में घिर गया जिसकी चपेट में आने से 73 लोगों की मौत हो गयी तथा 110 अन्य झुलस गए।