पेट्रोल-डीजल ने दिया झटका, दाम में बढ़ोतरी
नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल ने एक बार फिर उपभोक्ताओं को झटका दिया है। यह झटका दोनों के दाम में बढ़ोतरी से लगेगा। भले ही तेल कंपनियों ने दाम में थोड़ी बहुत ही बढ़ोतरी करने का दावा किया हो, लेकिन इसका असर निश्चित ही उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ने वाला है।
जानकारी मिली है कि डीजल की कीमत में जहां 2.37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है तो वहीं पेट्रोल में 1.34 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिये गये है। यह कीमत शनिवार की मध्य रात से लागू होने की जानकारी प्राप्त हुई है। गौरतलब है कि इसके पहले भी कई बार पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है।
बढ़ी हुई कीमतों का विरोध लोग करते हो लेकिन इसका असर तेल कंपनियों पर नहीं होता है। उल्लेखनीय है कि भारत की सरकारी तेल कंपनी इंडियन आॅयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा पंद्रह दिनों के भीतर समीक्षा की जाती है। यह समीक्षा कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर ईंधन कीमतों की होती है। समीक्षा के बाद ही कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती करने का निर्णय लिया जाता है।