दिल्लीब्रेकिंगराष्ट्रीयव्यापार

पेट्रोल डीज़ल के बाद रसोई गैस सिलेंडर ने मरी बाज़ी

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है और रुकने का नाम भी नहीं ले रहा है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ रसोई गैस सिलेंडर बी ताल से ताल मिला कर चल रहा है। इनकी कीमतें जाने कहाँ रुकेंगी पता नहीं लेकिन जनता पर दोहरी मार पड़ रही है। इसी क्रम सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2.89 रुपये बढ़कर 502.4 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्तूबर में 59 रुपये महंगा हो गया। इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी प्रमुख तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के चलते की गई है। कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर वास्तिवक प्रभाव मात्र 2.89 रुपये प्रति सिलेंडर पड़ेगा। इसकी प्रमुख वजह उस पर जीएसटी का लगना है। अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी जमा की जाएगी जो सितंबर 2018 में 320.49 रुपये थी। वहीँ दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे प्रति लीटर की उछल दर्ज की गयी और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा उपभोक्ताओं को मिल रहा है। सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच चुकी है जबकि डीजल 75.09 रुपये प्रति लीटर की दर से उपभोक्ताओं को मिल रहा है। कारोबारी नगरी मुंबई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 91 रुपये 08 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया। वहीं डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर उपभोक्ताओं को मिल रहा है। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत में 0.24 पैसे जबकि डीजल की कीमत में 0.32 पैसे का इजाफा हुआ है। पेट्रोल-डीजल के बाद अब यदि बात रसोई गैस की करें तो इसने भी महिलाओं की परेशानी बढ़ा दी है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2.89 रुपये बढ़कर 502.4 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्तूबर में 59 रुपये महंगा हो गया।

Related Articles

Back to top button