व्यापार

पेट्रोल पंप इन तरीकों से करते हैं आपके साथ धोखा,

petrol_1466760010कई बार पेट्रोल पंप में कम तेल भरवाने की शिकायतें सामने आती हैं। साधारणतया आम लोग पेट्रोल पंप द्वारा की जा रही इस धोखेबाजी का पता नहीं लगा पाते। आइए जानते हैं ऐसे कुछ तरीके जिससे पेट्रोल पंप द्वारा की जा रही धोखाधड़ी को रोका जा सकता है।
 

आपने पेट्रोल भराने को कहा और मीटर बेहद तेज चल रहा है, तो समझिए कुछ गड़बड़ है। पेट्रोलपंप कर्मी को मीटर की स्पीड नॉर्मल करने को कहें। हो सकता है तेज मीटर चलने से आपकी जेब कट रही हो।

खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने से नुकसान होता है। जितना खाली आपका टैंक होगा, उतनी ही हवा टैंक में मौजूद रहेगी। ऐसे में आप पेट्रोल भरवाते हैं तो हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा कम मिलेगी। इसलिए कम से कम टैंक के रिजर्व तक आने का इंतजार न करें।
 
पेट्रोल हमेशा डिजीटल मीटर वाले पंप पर ही भरवाएं। पुरानी पेट्रोल पंप मशीनों पर कम पेट्रोल भरे जाने की संभावना ज्‍यादा रहती है और आप इसे पकड़ भी नहीं सकते। यही कारण है कि देश में लगातार पुरानी पेट्रोल पंप मशीनें हटाई जा रहीं हैं और डिजीटल मीटर वाले पंप इंस्टॉल किए जा रहे हैं।
अक्सर आपने देखा होगा कि पेट्रोल भरने के समय मीटर बार-बार रुक जाता है। जानकारों के मुताबिक, बार बार रुकने से आपको पेट्रोल का नुकसान होता है। इसलिए अगर किसी पेट्रोल पंप पर ऐसी मशीन है तो इस मशीन पर पेट्रोल भरवाने से बचें।
 
 
 
 

 

 
 
 

 

Related Articles

Back to top button