फीचर्डव्यापार

पेट्रोल पंप हो या किरयाने की दुकान, अब एक उंगली से होगा पेमेंट

नई दिल्ली : पेट्रोल पंप हो या किरयाने की दुकान, अब सिर्फ उंगली से पेमेंट होगा। शुक्रवार  14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर नरेंद्र मोदी नागपुर से इसकी शुरुआत करेंगे। उंगली से पेमेंट का ट्रायल अभी तक भोपाल और दिल्ली समेत कुछ शहरों में चल रहा था। जल्द ही बड़ी रिटेल चेन के साथ छोटी रिटले शॉप्स पर भी यह सुविधा शुरू होगी।

जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन लाया नया ऑफर, FREE मिलेगा हाई स्पीड नेटपेट्रोल पंप हो या किरयाने की दुकान, अब एक उंगली से होगा पेमेंट

भारत सरकार ने 6 से 9 माह में 70% दुकानों और ट्रांजेक्शन प्वाइंट्स पर आधार-पे फेसेलिटी शुरू करने का टारगेट रखा है। सरकार का दावा है कि उंगली का निशान लिए बिना पेमेंट नहीं होगा, लिहाजा इसमें धोखाधड़ी की गुंजाइश भी नहीं रहेगी।। शुक्रवार  14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर नरेंद्र मोदी नागपुर से इसकी शुरुआत करेंगे। उंगली से पेमेंट का ट्रायल अभी तक भोपाल और दिल्ली समेत कुछ शहरों में चल रहा था। 

जल्द ही बड़ी रिटेल चेन के साथ छोटी रिटले शॉप्स पर भी यह सुविधा शुरू होगी। भारत सरकार ने 6 से 9 माह में 70% दुकानों और ट्रांजेक्शन प्वाइंट्स के आधार- पर पेमेंट फेसेलिटी शुरू करने का टारगेट रखा है। सरकार का दावा है कि उंगली का निशान लिए बिना पेमेंट नहीं होगा, लिहाजा इसमें धोखाधड़ी की गुंजाइश भी नहीं रहेगी।

 

 

Related Articles

Back to top button